रेलवें पार्क में युवा लें रहे हैं पर्यावरण को बचानें में रूचि,कर रहे हैं पौधेरोपण
हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना लहर में हुई भारी जनहानि व पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए हापुड़ के युवा पर्यावरण को बचानें के लिए पौधारोपण कर जलवायु शुद्ध करनें में लगें है। रेलवें पार्क में भी युवाओं ने पौधेरोपण किया।
हापुड़ के गुड़ मार्निंग ग्रुप की पहल धीरे धीरे रंग लाती जा रही हैं। रेलवे पार्क के माध्यम से गुड़ मार्निंग ग्रुप पेड़ पौधें के रखरखाव व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करनें की मुहिम के तहत हापुड़ के युवा भी इस ओर आकर्षित हो रहें हैं।
शुक्रवार को हापुड़ के गांधी गंज निवासी युवा अंश सिंघल ने अपने साथियों सहित रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों के साथ नीम के अनेक पौधे लगाकर पर्यावरण बचानें का संदेश दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष संजय डाबर व सचिव सत्येन्द्र गौड़ एडवोकेट ने बताया कि
पर्यावरण के बढ़ते हुए महत्व को देखते हुए अब युवा पीढ़ी भी पर्यावरण संरक्षण में आगे आ रही है ।गुड मॉर्निंग ग्रुप रेलवे पार्क में पर्यावरण को बढ़ावा देने वालों का आभार व्यक्त करता हैं।
5 Comments