रेलवें पार्क में मनाया गया 74 वां गणतंत्रता दिवस,एडवोकेट संजय डाबर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
हापुड़़। 76 वां गणतन्त्रता दिवस समारोह गुड़ मार्निंग ग्रुप हापुड़ व पार्क प्रबंध समिति के सयुक्त सहयोग से बड़ी धूम धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । जिसमे सजय डाबर एडवोकेट को उनके जन्मदिन पर मुबारक व बड़े बुजर्गो के द्वारा आर्शीवाद प्रदान किया गया ।
क्रार्यक्रम मे राम नारायण जिन्दल , सतीश चन्द्र अग्रवाल कसरे , महेन्द्र बंसल , श्याम सुंदर गर्ग मुनीम , सत्य प्रकाश जैन , राकेश गुप्ता ( बैक वाले) , विजय अग्रवाल , राज किशोर गुप्ता , बिजेन्द्र गर्ग ( लोहे वाले ) संरक्षक गण व यश पाल तनेजा , सुरेन्द्र अग्रवाल ( छोटे लाल) ,लेख राज अनेजा , सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट सरदार सरजीत सिहं चावला , प्रवेश सूरी रोमी , अमित अहूजा सोनू आदि उपस्थित मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद अम्बरीश बोबी दिवान ,विपिन गौतम , पवन गेरा आदि ने भण्डारे का वितरण किया।
23 Comments