HapurNewsUttar Pradesh
रेबन फूड की मीट प्लांट व कार्यालय में आयकर विभाग व ईडी ने की छापेमारी, महत्वपूर्ण फाइलें ली कब्जें में ,व्यापारी में दहशत ,भारी टैक्स चोरी की आंशका
हापुड (अमित मुन्ना )।
नगर की रेबन फूड की मीट प्लांट व कार्यालय पर मंगलवार सुबह आधा दर्जन गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा बल के साथ छापेमारी कर महत्वपूर्ण कागजात अपनें कब्जें में ले लिए और जा़च कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ स्थित रेबन फूड कम्पनी के मीट प्लांट और ऑफिस की फाइलों को कब्जे में लिया। जांच में भारी टैक्स चोरी की आंशका व्यक्त की जा रही है।
6 Comments