हापुड़। पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सिंभावली थाने का घेराव कर थाना प्रभारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।
फलस्वरूप गढ़ सीओ पवन कुमार तथा एसडीएम गढ़ अरविंद द्वेदी के द्वारा तहसील दार गढ़ सुदीप तिवारी को मौके पर भेजा दोनों अधिकारियों ने एसएसपी से फोन पर वार्ता कराई और आश्वाशन दिया गया ।
एस ओ के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित को दो दिन के अंदर न्याय दिलाने का सभी संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया।
इस मौकें पर जय श्री भगवान परशुराम , पंडित श्रवण कुमार शर्मा नंदपुर सदस्य प्रदेश कार्यसमिति एवम् प्रभारी मेरठ मंडल अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा संगठन उत्तर प्रदेश इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पंडित बिजेंद्र शर्मा,प्रदेश सचिव एवम् सहप्रभारी मेरठ मंडल पंडित प्रदीप शर्मा, केके शर्मा जिला संयोजक, जिला प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष गढ़ विधान सभा संतोजक गढ़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश शर्मा, महेश शर्मा मानकचोक , डॉक्टर हर्षवर्धनजी,आदि सैकड़ों विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।
7 Comments