रेप के प्रयास,पथराव व मारपीट में एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने हापुड़ की एक अदालत के आदेश के बाद 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला बनारसी पुरा गढ़ रोड हापुड़ निवासी युवती ने कहा है कि वह अपने घर में 8 मार्च को अपनी बहन के साथ होली के त्योहार की तैयारी कर रही थी। तभी उसे अकेला देखकर कुछ लड़के जिनके नाम सुरेन्द्र, आकाश, विशाल, विशान्त व सुरेन्द्र का भाई दीपक उनके घर में घुस आए व उसके व उसकी बहन के साथ जबरदस्ती करने लगे। उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। उनके शोर मचाने पर उसके पिता व माता ऊपर कमरे से आये तो उन्होंने हमारा बचाव कराया। जिसके बाद आरोपियों ने उनके पिता के साथ हाथापाई व मारपीट करनी शुरू दी। आरोपियों में से किसी ने अपने अन्य साथियों को भी फोन करके बुला लिया। इन आरोपियों में राजकुमार निवासी न्या मोरपुरा मीनाक्षी रोड, पाल
निवासी शिवनगर हापुड़, मनीष, शेर सिंह निवासी बनारसीपुरा हापुड़, वेदप्रकाश, राजेंद्र व राजेंद्र की पत्नी बबली निवासी बनारसीपुरा ने उनके पिता पर धारदार हथियारों से वार किया। जिससे उसके पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। आरोपियों ने उनकी माता के साथ भी मारपीट कर सोने की चेन व पिता की जेब में रख रुपये भी छीन लिये। मौहल्ले वालों ने देखकर बचाव
किया तो आरोपियों ने बाहर आकर पथराव किया। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
पीड़ितों ने कोतवाली में गुहार लगाई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी कार्यालय से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय का कहना है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
6 Comments