रेपपीड़िता किशोरी का करवाया गया गर्भपात ,भाजपा नेता सहित चार लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_2023-02-06-20-27-20-605_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x220.webp?resize=300%2C220&ssl=1)
हापुड़।
थाना हापुड क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी किशोरी से रेप के बाद गर्भवती होनें के बाद सोमवार को सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में सफलतापूर्वक गर्भपात करवाया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि कुछ दिन पूर्व किशोरी को निजामपुर स्थित एक होटल लेकर पहुंची, जहां दो युवकों अरुण पाल और भाजपा नेता मोहित पाल ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया।जिससे किशोरी गर्भवती हो गई।किशोरी के गर्भपात की प्रक्रिया पूरी की थी।सीएचसी में स गर्भवती किशोरी की स्क्रीनिंग कर गर्भपात की गोलियां खिलाई।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि चिकित्सकों की देखरेख में नाबालिग के गर्भपात की प्रक्रिया सोमवार को किशोरी का गर्भपात सफलतापूर्वक हो गया।
13 Comments