रूपयों के लेनदेन को लेकर भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना/नफीस)।
धौलाना में रूपये के लेन देन को लेकर दो भाईयों में आपस में गोलियां चली। जिसमें एक भाई गोली लगनें से घायल हो गया। घायल को मेरठ रैफर किया गया हैं,जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के बझेड़ा कला गॉव में फरमान व रिश्तें के भाई का जमीन व रूपयों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट, लाठी डंडे में बदल गया और फायरिंग होनें लगी। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
गोली लगनें से फरमान (33) पुत्र माशाअल्ला घायल हो गया,गंभीर हालात में फरमान को मेरठ रेफर कर दिया गया,जहां इलाज के दौरान फरमान की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई।
सीओ तेजपाल ने बताया कि पुलिस ने पंच नामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है तहरीर के आधार पर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीन पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द हत्या आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
2 Comments