हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
बाजार किसी कार्य से आई एक महिला को दो ठगों ने रकम दुगनीं करनें का लालच देकर जेवरात व नगदी ठग कर फरार हो गए। जिससे क्षुब्ध महिला सड़क पर बैठकर फूट फूटकर रोनें लगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित गौशाला के सामनें एक महिला बाजार आई थी।
हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित जूता मार्केट में शुक्रवार को एक महिला अचानक सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी और सड़क पर ही बैठकर हंगामा करने लगी।महिला को दो ठगों ने पैसे डबल करने का झांसा दिया।,
जिनके बदले में ठगो ने महिला के कान के कुंडल उतरवा लिए और पर्स से पैसे हड़प लिए। और मौके से फरार हो गए, लेकिन जब महिला को इस ठगी का पता चला। तो महिला ने मार्केट में ही हंगामा खड़ा कर दिया। बीच सड़क पर ही महिला बैठ गई और फूट-फूट कर रोने लगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि महिला दोनों ठगो की बातों में आ गई और उसने अपने पर्स में रखे करीब 1400 रुपए और कानों के कुंडल निकालकर ठगों को दे दिए।मामलें की जांच की जा रही हैं।