रूपयें खुलवाने के बहाने व्यापारी को सम्मोहित कर 50 हजार रूपयें उड़ाएं
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में घर लौट रहे एक नमकीन व्यापारी से रास्ते में एक ठग ने 500 रूपयें खुलवाने के बहाने सम्मोहित कर उनके 50 हजार रूपयें उड़ा दिए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी। हांलांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दस्तोंई रोड़ निवासी व्यापारी दिनेश कुमार की मोदीनगर रोड़ पर नमकीन की दुकान हैं। शनिवार दोपहर व्यापारी 50 हजार रूपयें लेकर घर जा रहा था, तभी रास्ते में एक ठग ने व्यापारी से 500 सौ रूपयें खुलवाने की बात कहकर सम्मोहित कर 50 हजार रूपयें लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय पांडे ने मौकें पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामलें की जांच कर आरोपी को सीसीटीवी कैमरें की मदद से ढूंढनें का प्रयास किया जा रहा है।
4 Comments