रुपयें ना मिलनें से क्षुब्ध दंपत्ति आत्महत्या के लिए चढ़ें पानी की टंकी पर,कोतवाल ने बचाया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक व्यक्ति द्ए काम दिलवानें के नाम पर रूपयें हड़पनें के मामलें में एक दंपत्ति ने पानी की टंकी पर आत्महत्या के लिए चढ़ गए और पैसें वापस दिलवानें की मांग की। शहर कोतवाल ने मौकें पर पहुंच दंपत्ति को समझा बुझाकर नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला शिवगढ़ी निवासी एक व्यक्ति ने बुलन्दशहर निवासी एक व्यक्ति को काम दिलवानें के नाम पर लाखों रुपये दे दिए थे। काम ना मिलनें पर पीड़ित ने वापस रूपयें मांगें,तो उसनें इंकार कर दिया।
घटना से क्षुब्ध होकर पीड़ित व्यक्ति आज सुबह प्राधिकरण की आवासीय कालोनीं में अपनी पत्नी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और पैसें वापस दिलवानें की मांग की। पैसें ना मिलनें पर पत्नी सहित आत्महत्या की धमकी दी।
घटना की सूचना मिलतें ही शहर कोतवाल सोमवीर सिंह ने मौकें पर पहुंच दंपत्ति को समझा बुझाकर नीचें उतारा और आरोपी के विरुद्ध तहरीर ली।
6 Comments