रिश्वत मांगने के मामले में बीयर ठेके संचालक ने आबकारी इंस्पेक्टर व कांस्टेबल पर दर्ज करवाई एफआईआर

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र स्थित एक बीयर के ठेके संचालक ने रिश्वत मांगने के मामले में कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन आबकारी इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

मेरठ के थाना किठौर के गांव घारा विवासी कृष्ण दत्त त्यागी ने बताया कि उसकी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में 2023 में बीयर की दुकाने थी। दुकान पर सेल्समैन अजय त्यागी से तत्कालीन आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार और कांस्टेबल चंद्रबोस ने 20 हजार रुपये की मांग की। सेल्समैन ने इस बारे में उसे जानकारी दी। उसने 20 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई, तो आरोपी आबकारी निरीक्षक और कांस्टेचल वे उससे एक बीयर की पेटी अपनी गाड़ी में रखवा ली, जबकि 20 हजार रुपये कार्यालय पहुंचाने के लिए कहा। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब उन्होंने 20 हजार की मांग पूरी नहीं की, तो दोनों ने मिलकर सेल्समैन को ओवर रेटिंग में फंसा दिया। वहीं उसके साथ अभद्रता कर धमकी भी दी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version