रिश्तेदारी में हरियाणा से आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में हरियाणा से आए एक युवक की छत से गिरने है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र गांव सेहल में एक किसान राजवीर के घर कार्यक्रम था। रविवार को हरियाणा के पलवल क्षेत्र के गांव सिहोल निवासी देशवीर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था।
कार्यक्रम के उपरांत देशराज अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ रात को सिम्भावली क्षेत्र के तेहरे भाई की ससुराल गांव जमालपुर पहुंच गया और देर रात को छत पर जाकर सो गया।
सोमवार की सुबह जब परीजनों की आंखें खुली,तो उन्होंने देखा कि देशराज छत से नीचे जमीन पर गिरकर घायलावस्था में पड़ा हुआ है। आनन फानन में परिजन घायल को अस्पताल ले गए, जहां
चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।