रिया और वंशिका ,निपुण ने भी सीबीएसई परीक्षा में बाजी मारी
हापुड़ । जनपद में सीबीआई के 10 वीं के रिजल्ट में बच्चों ने बाजी मारी। हापुड़ की रिया,वंशिका ,ध्रुव ,दीपा सहित अन्य बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। परिजनों व शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार जनपद सीबीएसई के 10 क्लास का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। हापुड़ के दीवान स्कूल के निपुण गोयल 100 प्रतिशत,निकुंज गोयल के 99.8 प्रतिशत ,एल एन षब्लिक स्कूल के ध्रुव भारद्वाज के.97.4 प्रतिशत , रिया अग्रवाल 99.2 प्रतिशत व सचिन जिंदल की पुत्री गुरुकुल की छात्रा वंशिका जिंदल ने 99 प्रतिशत अ़क प्राप्त कर परिवार व विघालय का नाम रोशन किया। सभी को परिजनों व शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।
9 Comments