राहत : जनपद में मिलें 29 कोरोना मरीज, 86 हुए स ्वस्थ,40 गांव हुए कोरोना मुक्त,716 एक्टिव केस
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में शुक्रवार को जनपद में 29 कोरोना मरीज मिलें है,जबकि 86 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जनपद के 40 गांव कोरोना मुक्त हो गए।716 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डा.रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 29 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है और 86 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा 2239 ( एन्टीजन किट के माध्यम से 1301 आर०टी०पी०सी०आर० के माध्यम से 933 तथा टूनॉट के माध्यम से 05 ) व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।
आज जनपद में जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के क्रम में 08 गाड़ी (प्रत्येक ब्लाक हेतु 02 गाड़ी) सैम्पलिंग मोबाइल वैन के रूप में चलायी गई। आज जनपद के ब्लाक गढ़ में भदस्याना एवं सेहल, ब्लाक धौलाना में ग्राम नारायणपुर वयका एवं कन्दौला, सपनावत क्षेत्र के ग्राम इकलैंडी एवं पारपा, ब्लाक हापुड़ में ग्राम वझीलपुर, खड़खड़ी, छपकौली, पटना, जोगीपुरा, दस्तोई, ब्लाक सिम्भावली में ग्राम हरनाथपुर कोटा, सलारपुर में मोबाइल वैन द्वारा सैम्पलिंग अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में मोबाइल वैन द्वारा 821 एन्टीजन टै किये गये जिनमें 02 धनात्मक मरीज पाये गये। साथ ही 580 लक्षणयुक्त व्यक्तियों का आर०टी०पी०सी०आर० सैम्पल भी लिया गया। आज दिनांक तक जनपद के 40 गांव कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
जनपद में आज दिनांक तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 716 है। जिनमें होम आइसोलेशन में 596 मरीज हैं जिनकों 596 मैडिसिन किट उपलब्ध करा दी गयी हैं। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्वसाधारण से ये अपील की जाती है कि किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर या लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच करवायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिसिन किट नजदीकी सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील एवं थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के कोविड धनात्मक मरीजों एवं अन्य लक्षण युक्त मरीज इन स्थानों से मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी इमरजेन्सी की स्थिति में 112 पर कॉल करके भी मैडिसिन किट प्राप्त की जा सकती है।
जिला संयुक्त चिकित्सालय, दस्तोई रोड़, हापुड़ पर ब्लैक फंगस के उपचार हेतु ओ०पी०डी० प्रारम्भ कर दी गयी है साथ ही ब्लैक फंगस की समस्या वाले मरीजों के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ई0एन0टी0 (नाक, कान, गला) विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लक्षण दिखाई देते ही तुरन्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में आकर चिकित्सीय सलाह प्राप्त करें।
जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु 06 सरकारी चिकित्सकों एवं 10 निजी चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से आज 131 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है वह घरेलू उपचार में समय व्यर्थ न करते हुए तुरन्त अस्पताल में भर्ती हो।
जनपद में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। आज 3000 लोगों द्वारा (2826 प्रथम डोज एवं 174 द्वितीय डोज का) वैक्सीनेशन किया गया। जनपद में अब तक 98657 प्रथम डोज (32.33% ) एवं 25115 द्वितीय डोज (25.46% ) लगायी जा चुकी हैं।
जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला संयुक्त चिकित्सालय, पी०पी०सी० कोठी गेट हापुड़ एवं पी०पी०सी० पिलखुवा पर सप्ताह में छः दिन सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। भारत सरकार की नई गाइडलाइनस के अनुसार जिन लोगों प्रथम डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगी हैं उनकों दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगवानी होगी।
दिनांक 01.06.2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का टीकाकरण प्रारम्भ किया जायेगा। सभी सत्रों पर प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक का समय विशेषतौर पर महिलाओं के टीकाकरण हे निर्धारित किया गया है।
6 Comments