News
रास्ते में आती जाती युवतियों से अश्लील हरकतें कर रहे मनचले की लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
रास्ते में आती जाती युवतियों से अश्लील हरकतें कर रहे मनचले की लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में रास्ते में आती जाती युवतियों से अश्लील हरकतें कर रहे एक मनचले की लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला राजीव विहार पीपल वाली गली में एक मनचला आने जाने वाली युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था। इस दौरान भीड़ ने युवक को पकड़कर जमकर धुन दिया और पुलिस को सौंप दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी हापुड़ के दस्तोई गांव निवासी राहुल को जेल भेज दिया।