राष्ट्रीय पंचायतीय राज संगठन के तत्वाधान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन 17 दिसंबर को हापुड़ में होगा आयोजित
हापुड(अमित मुन्ना)।
राष्ट्रीय पंचायतीय राज संगठन के तत्वाधान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन 17 दिसंबर को हापुड़ के दयाल फार्म हाऊस ,गढ़ रोड़ पर आयोजित होगा।
राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों एवं ग्राम समाजों को सशक्त बनाते हुये उन्हें प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार दिलाने के लिए सन् 1997 से संघर्षरत है। आजादी के बाद आज तक सरकारों पर सरकार और चेहरे पर चेहरे बदलते रहे हैं लेकिन और पंचायतों की स्थिति आज भी बदहाल है गाँधी जी के सपनों का भारत बनाने के उद्देश्य से संविधान का 73वा तथा 44 संशोधन वर्ष 1993 में किया गया था और उसको लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड दी गई थी। परन्तु आज 28 वर्षों बाद भी न तो पचा को उनके पूर्ण अधिकार दिये गर्वे और न ही कोई सरकार देना चाहती है।
इसलिए राष्ट्रीय पंचायतीय राज संगठन के तत्वाधान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन दिनांक 17 दिसंबर दिन शुक्रवार को 11 बजे से दयाल फार्म गढ़ रोड़, हापुड में मुख्य अतिथि चौधरी सुनील सिंह (पूर्व एमएलसी एवं राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन) की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।
8 Comments