राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: दिसंबर से मिलेगें निशुल्क तेल, नमक और दाल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/11/20211128_120421.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़। सरकार के निर्देश पर जनपद में दिसंबर माह से राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ तेल, नमक और चने का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक एक लीटर तेल, एक नमक का पैकेट और एक किलोग्राम दाल या चना निशुल्क वितरण किया जाना है। इस योजना में कार्ड धारकों को उसी दुकान से यह सामान लेने होंगे, जिस दुकान पर कार्ड धारक का पंजीकरण है।
शासन पर निर्देश पर प्रति माह सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना के तहत पहली बार नमक, तेल और सरसों का तेल भी वितरित किया जाएगा। सभी कार्ड धारकों को दिसंबर के पहले सप्ताह से वितरण शुरू हो जाएग
8 Comments