रामनिवास इण्टर काॅलिज में वार्षिकोत्सव आयोजित,10 कम्प्यूटर व धनराशि भेंट की
हापुड़। रामनिवास स्मारक बालिका इण्टर काॅलिज का वार्षिकोत्सव मनाया गया ,जिसमें छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद जे0के0 गौड ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम परिवार,समाज व देश का उत्थान कर सकते हैं। शिक्षा हमें विकास की ओर ले जाती है, इसलिए प्रत्येक बच्चें को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
विद्यालय के प्रबन्धक हरिराज सिंह त्यागी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । हम स्वयं शिक्षित होकर ओर को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करें।
समिति के गजेन्द्र त्यागी (अध्यक्ष), हरिराज सिंह त्यागी (प्रबन्धक), मुकेष कुमार त्यागी (उपप्रबन्घक), अनूप कुमार गर्ग (मंत्री), अनिल त्यागी (कोशाध्यक्ष), हरीष चन्द षर्मा (लेखानिरीक्षक) व सदस्य प्रबन्ध समिति और सदस्य समिति प्रबन्धकारिणी सभी उपस्थित रहे। विद्यालय के उज्ज्वल भविश्य के लिए मुख्य अतिथि जे0के0 गौैड ने 10 कम्प्यूटर व अपने विशयों मे 100 प्रतिषत रिजल्ट देने वाली सभी अध्यापिकाओं को 1100 रूप्ये से सम्मानित किया, तथा तगासराय के युवाओं ने अनूठी पहल करते हुये करीब 2,32000 रूपये का योगदान विद्यालय के उज्ज्वल भविश्य केे लिये दिया । विद्यालय की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने कक्षा-1 से 12वीं तक प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाषाली छात्राओं को पुरूस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय की
प्रधानाचार्या सिम्पी वर्मा, शिक्षिका सीमा, रचना, सुनिता रानी, सुषीला यादव, पूनम रानी, षिवानी श्रीवास्तव, नीतू त्यागी, रेखा रानी, वैषाली आर्या, प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
บุหรี่ไอคอสญี่ปุ่น