रामगढ़ी को बनाया जायेगा स्मार्ट वार्ड, 17.64 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
हापुड़। रामगढ़ी के स्मार्ट वार्ड बनने की कवायद शुरू हो गई है। शासन की ओर से इस वार्ड के लिए 17.64 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इस मोहल्ले में कार्य शुरू कर दिया जायेगा। ऐसे में यहां आने वाले दिनों में पानी की किल्लत नहीं रहेगी। जल निगम अमृत योजना फेज-2 के तहत यहां पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक और टयूबवेल बनेगा। प्रोजेक्ट के माध्यम से पहले चरण में 1692 घरों में 24 घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा। वर्तमान की बात करें तो शहर के अधिकतर घरों में पंप के माध्यम से ही टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है।
इसके अलावा जो घर ओवरहैड टैंक के आसपास हैं, उन्हें भी सुबह-शाम निश्चित समय के लिए ही पानी की सप्लाई मिल पाती है। जल निगम अमृत योजना फेस-2 के तहत वार्डों को स्मार्ट बनाने की जुगत में लग गया है, ताकि मोहल्लों में 24 घंटे पानी मुहैया हो सके। जिसके तहत हापुड़ के 41 वार्डों में मोहल्ला रामगढ़ी को इस प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है
4 Comments