राज्य स्तरीय जूड़ों प्रतियोगिता में हापुड़ जनपद के 6 बच्चों ने किया नाम रोशन,गोल्ड,सिल्वर ,ब्रॉन्ज मैडल जीत कर स्टेट की चैंपियनशिप की हापुड़ के नाम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के होनहार बच्चों ने राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रदेश में हापुड़ का नाम रोशन किया।
राज्य स्तरीय जूड़ों प्रतियोगिता में हापुड़ जनपद के 6 बच्चों ने गोल्ड,सिल्वर ,ब्रॉन्ज मैडल जीत कर स्टेट की चैंपियनशिप हापुड़ के नाम
की। जिससे लोगों ने खिलाड़ियों व कोच को शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय सब जूनियर की ओर कैडेट्स में हापुड़ के गढ़ में स्थित आदित्य मैमोरियल जूडो क्लब के बच्चों ने 6 गोल्ड , 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मैडल जीत कर स्टेट की चैंपियनशिप हापुड़ के नाम की ।
. जूडो कोच सुबोध यादव ने बताया कि निकिता यादव ने 32 kg , अंजली ने 40 kg , अंशिका मावी ने 48kg , चिन्टू ने 35 kg, अभिषेक यादव ने 45 kg व नितिन कुमार ने 50 kg में गोल्ड जीत कर अपना चयन नैशनल प्रतियोगिता के लिए कराया । साथ ही खुशी मावी ने 44 kg , बबली ने 44kg सुबजूनिर में सिल्वर मैडल जीता व नित्या सिरोही ने 63 kg, विक्की ने 30 kg , उमंग यादव ने 40 kg, आयुष चौधरी ने 35 kg ने ब्रॉन्ज मैडल जीत कर जनपद के नाम रोशन किया ।
7 Comments