News
राज्यसभा सांसद ने हापुड़ के तीनों प्रतिनिधियों को हटाया,डीएम,एसपी को किया सूचित
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल ने हापुड़ जनपद में नियुक्त अपने तीनों प्रतिनिधियों को कार्यमुक्त कर डीएम,एसपी को सूचना भेजीं।
राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ जनपद में बनाएं गए तीन सांसद प्रतिनिधियों प्रवीण मित्तल, पंकज मित्तल व रणविजय सिंह को तत्काल से मुक्त कर दिया।
हापुड़़ डीएम व एसपी को भेजें पत्र में कहा कि यदि उक्त लोगों उनके नाम या पद का दुरूपयोग करते है,तो वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
4 Comments