राजस्थान पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा बाजार से उठाया एक सर्राफा को,चोरी का माल खरीदनें का आरोप
हापुड़। चोरी का माल खरीदनें के लिए धीरे धीरे मशहूर हो रहे हापुड़ के सर्राफा बाजार में एक बार फिर राजस्थान पुलिस ने छापेमारी कर एक सर्राफ को चोरी का माल खरीदनें के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में चोरी,लूट.,डकैती में सोनें का माल हापुड़ के सर्राफा बाजार में बिकनें की सम्भावनाओं के चलते आए दिन बाहर की राज्यों की पुलिस सर्राफा बाजार में चोरी का सामान खरीदनें वालें सुनारों व सर्राफ को उठाकर ले जाती हैं। आरोप हैं कि सर्राफा बाजार के तीन बड़े दलाल पुलिस से सैंटिंग कर मामला रफादफा करवा देते है और स्वयं भी मोटा मुनाफा कमाते है। हांलाकि गोपनीय विभाग ने उन दलालों की पहचान करनें का दावा किया हैं।
बुद्धवार को भी राजस्थान से चोरी लाखों रूपयें के जेवरात बरामद करनें के लिए राजस्थान पुलिस हापुड़ के सर्राफा बाजार के गंगामार्केट पहुंची और चोरी के जेवरात खरीदनें के आरोप में एक सर्राफ को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू की ।
10 Comments