राजनेत्री से बचानें व मकान कब्जें को लेकर शहीद फौजी के पिता ने लगाई मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार

हापुड़।

धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सौलाना निवासी एक शहीद जितेन्द्र शिशौदिया के पिता को सत्तारुढ़ दल से जुड़ी नेत्री व उसके परिजनों द्वारा उसके मकान को जबरन कब्जा की धमकी दी है। जिस पर शहीद के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।का जाच का जा रहा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पीड़ित ने कहा कि दंबगो द्वारा जबरन मकान पर कब्जा कर उन्हें बेघर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे फौज में देश सेवा कर रहे है। जिसमें उनका एक बेटा मोहित सिसोदिया देश सेवा करते हुए शहीद हो गया है। उन्होंने बताया कि दस साल पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से गांव सौलाना निवासी शहीद जितेंद्र साढे चार लाख में गांव के संभ्रांत लोगों सिसोदिया के पिता चरन सिंह का आरोप की मौजूदगी में स्टाम्प पेपर पर जर्जर है कि उसके मकान पर भाजपा से जुड़े मकान खरीदा था। उस समय बैनामा नेता कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। नहीं कराया था। अब विक्रेता पक्ष व जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण शहीद उसकी बेटी पांच अज्ञात साथियों के परिवार के पक्ष में उतर आए। पीड़ित ने साथ उसके घर आए और मकान खाली मामले को लेकर न्याय की गुहार करने का दबाव बनाने लगे। विरोध समाधान दिवस में भी लगाई। लेकिन करने पर परिजनों के साथ अभद्र वहाँ भी न्याय न मिलने पर पीड़ित ने व्यवहार किया ।

Exit mobile version