रसोई गैस सिलेंडर लीकेंज होनें से लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा, फायरकर्मियों की सर्तकता से बची बड़ी दुर्घटना
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक घर की रसोई में काम करते वक्त गैंस लीकेंज होनें से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से घर में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी मुकेश अपने परिवार के साथ रहता है। सुबह रसोई में काम करते समय अचानक गैस रिसाव हो गया, जिससे आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गैस रिसाव होने से आग लग गई थी। समय रहते आग पर पुलिस कर्मियों ने काबू पाया।
4 Comments