हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में पंचायत चुनावों के मद्देनजर वोटरों को लुभालनें के लिए सोन पपड़ी व रसगुल्लें बांटनें के आरोप में पुलिस ने सात नामदर्ज सहित 62 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में 29 अप्रैल को होनें पर पंचायत चुनावों में अपने पक्ष में वोट ड़लवानें के लिए प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए लिसाड़ी गांव में सोन पपड़ी व जनुपुरा में ररसगुल्लें बांटनें पर पुलिस ने सात नामदर्ज व 55 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

Like this:
Like Loading...

हापुड़(अमित मुन्ना)। पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाताओं में 198 पंखें व हलवा पूरी बांटनें पर नौ नामदर्ज सहित 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैंँ। पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभानें के लिए गढ़ के ग्राम दौताई में 198 पंखें,नमाज पढ़नें के आसान वितरित करनें पर जुल्फेकार ,राशिद,साजिद ,माजिद,…

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। पंचायत चुनावों में जहां मतदाताओं कि बल्लें बल्लें हो रही हैं,वहीं वोटरों को लड्डू व पकौड़ी खिलानें के आरोप व कोरोना महामारी के नियमों के उललंघन में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना देहात के पीरनगर सूदना में पंचायत चुनावों में…

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने हेतु सामान रसगुल्लें बांटनें आए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर थानें ले आए। आरोपी से पुलिस ने 330 किलो रसगुल्ले बरामद किए। पुलिस के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में रसगुल्लें के डिब्बे वोटरों को बांटनें के…
Follow Us
4 Comments