रविवार 28 अगस्त को लायंस भवन में लगेंगानि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ के तत्वाधान में एक नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप 28 अगस्त रविवार को प्रातः 11बजे से अपराह्न 2बजे तक लायंस भवन मोहितपुरम गढ़ रोड हापुड़ पर आयोजित किया जा रहा हैं ।
क्लब के अध्यक्ष अतुल चौकड़ायत व
प्रोजेक्ट प्रमुख (स्वस्थ शरीर-स्वस्थ जीवन )लायन आनंद प्रकाश आर्य ने बताया कि कैंप में मैक्स हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.प्रियांक अग्रवाल व डॉ.सुचि तनेजा दुआ द्वारा गठिया, जोड़ रोग विशेषज्ञ, घुटने में दर्द, कूल्हे में दर्द, कंधे और कोन्ही में दर्द, कमर में दर्द, नसों में दर्द, स्लिप डिस्क, शियाटिका, जोड़ों का टीबी,हृदय सम्बंधित रोग, डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, थाइरोइड,कोलेस्ट्रोल, मोटापा, एनर्जी, सांस समंधी रोग, किडनी और लीवर समंधी रोग , सिरदर्द और चक्कर, लकवा, खून की कमी
मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंगे । कैम्प में ब्लड प्रेशर और शुगर आदि की जाँच निशुल्क की जाएगी ।
अध्यक्ष लायन अतुल चौकड़ायत ,
सचिव लायन राजीव सिंघल,
कोषाध्यक्ष-श लायन विज़य ग़ोयल कृषक ने बताया कि मरीज निम्न मोबाईल नंबर पर मरीज़ का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
+919837086799 +917983848493
+918881870009 +919810157415
+917017732103
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अपने परिचित मरीजों को कैंप की सूचना देकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का कार्य करें।
6 Comments