रविवार को हापुड़ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे विकास कार्यों का निरीक्षण , प्रशासन तैयारियों में जुटा

रविवार को हापुड़ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे विकास कार्यों का निरीक्षण , प्रशासन तैयारियों में जुटा
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल रविवार दोपहर को हापुड़ में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे और गंगा पुल की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लखनऊ से हापुड़ प्रशासन पर लैटर पहुंच गया।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है। जो गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरेगा। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र में गंगा नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है।
लखनऊ से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल की दोपहर हापुड़ पहुंचेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।