रविवार को लोगों ने लॉकडाउन में दिया प्रशास न का साथ,घरों में रहे कैद,सूनी रही सड़कें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक साल बाद पुनः कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार रविवार को लगें कोरोना कफ्यू में जनता ने प्रशासन की अपील मानते हुए घरों में कैद होकर कोरोना नियमों का पालन किया। जिस कारण जनपद में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा और सड़कें सूनी सूनी दिखाई दी।
जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में बढ़तें मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन लगानें का फैसला किया था। जिसके तहत जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शनिवार रात 8 बजें से सोमवार सुबह 7 बजें तक लॉकडाउन का निर्देश दिया था।
प्रशासन की अपील पर रविवार को लगें लॉकडाउन में हापुड़ की जनता ने लाकडाऊन का पालन करते हुए घरों में कैद रहें। जिस कारण जनपद की सड़कें सूनी सूनी रही।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जनता द्वारा कोरोना को लेकर किया जा रहा पालन एक अच्छे संकेत है। कोरोना से लड़ने के लिए आगामी सप्ताह 25 व 26 अप्रैल यानि रविवार व सोमवार को 48 घंटें का लाकडाऊन करना पड़े सकता है।
8 Comments