रविवार को लॉकडाउन की उड़ी जमकर धज्जियां, इल ैक्ट्रॉनिक व बुक की दुकानें खुली,भीड़ उमड़ी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ में रविवार को साप्ताहिक बंदी होनें के बावजूद भी इलैक्ट्रोनिक, बुक व अन्य दुकानें खोलकर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में किताबों व इलैक्ट्रॉनिक सामान खराब होने की सम्भावनों के चलते जिलाधिकारी अनुज सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए जनहित में इलैक्ट्रोनिक व बुक की दुकानें सुबह 8 से 11 बजें तक 31 मई तक खोलनें के निर्देश दिए थे,परन्तु साप्ताहिक बंधी वालें दिन सबकुछ बंद होनें के शासन के निर्देश हैं।
रविवार को रेलवे रोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के दिल्ली गढ़ रोड,कलेक्टर गंज,शिवपुरी,खुर्जा पेंच व अन्य स्थानों पर इलैक्ट्रोनिक ,बुक व प्रतिबंधित दुकानें खोली गई। जिससे लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी,हांलाकि पुलिस ने मौकें पर पहुंच वीड़ियोंग्राफी कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
6 Comments