News
रविवार को रक्षाबंधन से संबंधित दुकानों के लिए प्रशासन ने दी छूट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए डीएम अनुज सिंह ने रक्षाबंधन से संबंधित मिठाई,राखी ,गिफ्ट व अन्य दुकानों को खोलनें की छूट दी हैं।
रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर बाजार खुलवानें को लेकर व्यापारियों ने डीएम अनुज सिंह से मा़ग की थी।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि शासन से लाकडाऊन खत्म हो चुका है। साप्ताहिक बंदी रविवार की रहती हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए रक्षाबंधन पर राखी,मिठाई, गिफ्ट जैसी दुकानें खुल सकती हैं।
8 Comments