रविवार को मरम्मत कार्य के चलते एक दर्जन से अधिक मौहल्लों की बिजली रहेगी गुल, जाने मौहल्लों के नाम

रविवार को मरम्मत कार्य के चलते एक दर्जन से अधिक मौहल्लों की बिजली रहेगी गुल, जाने मौहल्लों के नाम
हापुड़। बिजली विभाग ने रविवार 18 मई को पटना मुरादपुर फीडर से जुड़े एक दर्जन से अधिक मौहल्लों की बिजली मरम्मत कार्य के चलते गुल रहेगी।
विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड/पटना मुरादपुर के जेई बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड़ पर दिनांक 08.05.2025 को बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 11 केवी वी०सी०बी० पैनल स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड से पोषित उपभोक्ताओ ग्रीनपार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इन्द्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार, साकेत आदि क्षेत्र, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 18 मई 2025 को समय प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक बाधित रहेगी।