रविन्द्र प्रमुख के समर्थन में आए अधिकांश बीडीसी सदस्य
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भाजपा नेता एवं निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सिंभावली रविन्द्र यादव ने दावा किया हैं कि सिम्भावली ब्लॉक प्रमुख उन्हीं के खेमें का होगा। उनके समर्थन में आज 68 बी.डी.सी सदस्य उनके आवास पर मिलने पहुंचे और 7 बी.डी.सी किसी कारण वश आवास पर नही पहुँच सके परन्तु उन्होंने फोन पर ही अपना समर्थन दिया ।
उन्होंने दावा किया कि वे उनके ही नेतृत्व में सिम्भावली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा जायेगा। उनका समर्थन हमारें लिए है।
रविंद्र प्रमुख ने सब को आश्वासन दिया कि आप सभी को सम्मान दिया जाएगा एवं ब्लॉक से जनता के सार्वजनिक कार्य सभी की सहमति से करवाए जाएंगे।
रविंद्र प्रमुख ने समस्त बीडीसी सदस्यों को आश्वासन दिया कि ब्लाक प्रमुख सिंभावली उन्हीं के खेमे का होगा।
11 Comments