रमजान में बिजली पानी सफाई आदि की समस्याओं के संबंध में सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला, की व्यवस्था की मांग
हापुड़ ।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी के नेतृव्य में पदाधिकारीयो व गढमान्य मुस्लिम व्यक्तियों ने जिलाधिकारी श्रीमति प्रेरणा शर्मा आईएएस से मिलकर शहर की विभिन्न जनहित की जुड़ी हुई समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौपकर निस्तारण की मांग की
जिलाधिकारी हापुड से रमजान उल मुबारक के महीने के शुरू होने से पहले विभिन्न समस्याओं की और ध्यान आकर्षित करते हुए निम्न समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की जैसे
पूरे रमजान के महीने 24 घंटे लाइट व शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाइट की निरंतर आपूर्ति कराई जाए
पूरे महीने सभी शहर की मस्जिद मदरसो के आसपास रोज सुबह व शाम सफाई करवाकर चुना वगैरा डलवाया जाए विशेषकर ( मजीदपुरा, रफीकनगर, सिकंदर गेट, मोती कालोनी, डा एपीजे अब्दुल कलाम चौक,गढ गेट, आवास विकास कालोनी बडा मदरसा, पीरबहाउद्दीन, देहली गेट,कोटला मेवातीयान,अलीनगर,ईदगाह रोड, आदि मे विशेष सफाई आदि सुबह शाम कराई जाए,
24 घंटे पानी की आपूर्ति कराई जाए ट्यूवैल चलवाया जाए,अक्सर ऑपरेटर ट्यूवेल बंदकर चले जाते हैं,
रमजान से पहले बंद पड़ी सभी शहर की गली मौहल्लो व रोड के खभों की लाइटों को सही कराया जाए विशेषकर मस्जिद मदरसो के आसपास का विशेष ध्यान रखकर सही कराया जाए
खराब हेंड पंपों को सही कराया जाए ताकि राहगीर व आने जाने वाले लोग पानी का इस्तेमाल कर सकें, बंद व खराब हेड पंपों की आमजन के द्वारा सैकड़ो बार नगर पालिका में शिकायत की जा चुकी है मगर नगर पालिका के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है कृप्या रमजान से पहले उन्हे सही कराया जाए
सिकंदर गेट से लेकर बड़ा मदरसा तक सड़क टूटी पड़ी है जिससे बिसयो राहगीर, वाहन चालक रोज चोटिल हो रहे हैं, सडक स्वीकृत होने के उपरांत टेंडर वगैरा छूट चुका है मगर ठेकेदार द्वारा अभी काम शुरू नही किया गया घोर लापरवाही बरती जा रही है, कृप्या इस सड़क को रमजान से पहले बनवाया जाए,
सिकंदर गेट निवाजी पूरा यूपीएचसी के सामने जो नाले की दीवार टूटी पढी है, मगर ठेकेदार द्वारा मनमानी घोर लापरवाही बरती जा रही है शिलान्यास के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं किया गया, कृपया रमजान से पहले इसको बनवाया जाए,
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, डा असद सिद्दीकी जावेद कुरेशी,शकील सैफी, फाजिल सैफी, डा दिलशाद अली, उमैर उज़ैर, कामरान खान, सैय्यद अमान, शाहजमान, अकरम अब्बासी आदि पदाधिकारी व गढमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे