News
रक्षाबंधन पर गरीब बच्चों को वितरित की राखियां, मिठाईयां व पतंगे
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से मलिन बस्तियों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने व निर्धन बच्चों को राखियां, मिठाइयां व पतंगे आदि वितरित की।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पराग शर्मा व समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्यौहार है।बच्चों के बीच राखी का त्यौहार बनाकर अपार प्रसन्नता हो रही हैं।
इस मौकें पर भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधी।
डॉ पराग शर्मा व समाजसेवी राज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोग्य की तरफ से देश भविष्य (निर्धन व मेधावी बच्चों ) को पढ़ाई की सामग्री व अन्य सुविधाए भी समय समय पर उपलब्ध कराई जाती रहेंगी।
5 Comments