News
रंजिश में गोली मारनें का आरोप,तीन गिरफ्तार,भेजा जेल
- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था झगड़ा
- झगड़े में गोली लगने से घायल हो गया था एक युवक
- हापुड़।
गंगा खादर क्षेत्र के गांव रहरवा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव रहवरा में रहने वाले भगत सिंह ने शुकव्रार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस में उल्लेख किया गया उसका पुत्र संदीप बृहस्पतिवार को गांव के रहने वाले आर्यन के साथ धान लगाने के लिए पड़ोसी गांव शेरपुर से मजदूरों को तय करके अपने गांव आ रहा था। जैसे ही दोनों गांव के निकट पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के रहने वाले रितिक, पुनित, मुनेंद्र ने लाठी लोहे की राड, फरसा, अवैध असलाह से मोटर साइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। जिस कारण मोटर साइकिल गिर गई। इससे आर्यन जान बचाकर भागा। इसके अलावा आरोपियों ने संदीप को बुरी तरह पीटा तथा जान से मारने की नियत से गला दबाने का प्रयास भी किया था इस दौरान बेहोश हुए संदीप को मरा समझकर उक्त लोग आर्यन को भी मारने के लिए पीछे पीछे भागे। आर्यन भागता हुआ बोनराज की बैठक तक आ गया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी मुनेश और कुंवरपाल ने वहां पर आकर फायरिंग शुरू कर दी थी। डेट गोली वहां मौजूद युवक शिवम के पैर में लगी तथा बुरी तरह घायल हो गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपित मुनेश, पुनीत, कुवंरपाल को गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया