रंजिश को लेकर बाईकसवार बदमाशों ने युवक के मारी गोली,एक की मौत,दूसरे को गंभीर हालत में किया मेरठ रैफर
हापुड़़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में गुरुवार रात बाईकसवार दो बदमाशों ने घर के बाहर बैठे एक युवक के गोली मार दी,जिसमें एक युवक की मौत हो गई ,जबकि एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ रैफर कर दिया गया। एसपी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला रमपुरा निवासी अरूण अपने घर के बाहर बैठा था,तभी बाईकसवार दो बदमाश वहां पर आए और गोलियां चला दी। गोली लगनें से अरूण घायल हो गए।,जबकि एक अन्य युवक बंटी भी घायल हो गया।
गोलियों की आवाज सुनकर परिवार जन व मौहल्लेवासी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। अरूण की मौकें पर ही मौत हो गई, जबकि बंटी को गंभीर हालत में मेरठ रैफर कर दिया।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की डेढ़ साल पहलें पड़ोस में डीजे को लेकर कहासुनी हो गई थी,जिससे दोनों में रंजिश रहनें लगी। सम्भवतया उसी के चलते गोली मारी गई हैं। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
11 Comments