News
यूपी 112 पीआरवी कर्मियों की तत्परता से बची दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान
हापुड़। यूपी 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मी ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
कॉलर ने यूपी-112 पीआरवी को सूचना दी कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र में ट्रक पलट गया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी – 2994 पर नियुक्त कर्मियों हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व शमशाद खान
ने कॉलर से सम्पर्क कर उसके द्वारा बताये गये घटनास्थल नेशनल हाईवे रामपुर कट के पास
पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया और घायल व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें बुलाया ।
कॉलर व परिजनों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
5 Comments