यूपी में सबसे पहलें हापुड़ में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया सड़क का नाम,हुआ नामांकरण
हापुड़। पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उनको श्रध्दांजलि अर्पित की गई।
पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर नगर पालिका परिषद हापुर के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति जी की स्मृति में सिकंदर गेट डलाऊ घर से लेकर मदरसा सर्कुलर रोड एमएस गार्डन तक का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया।
नगर पालिका द्वारा नामांकरण का बोर्ड लगाया गया जिसका उद्घाटन नामित सभासद जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंघल, विनीत दीवान, अमित त्यागी, आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने किया । कार्यक्रम का आयोजन संचालन मो दानिश कुरेशी ने किया।
बता दें कि 11 सितंबर 2020 को नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक प्रस्ताव संख्या 62 में नगर पालिका द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के नाम पर रोड व उनकी मूर्ति स्वीकृत की गई थी।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी की मेहनत रंग लाई और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड का नामांकरण आज उनके जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका द्वारा कर दिया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य डॉ सुमन अग्रवाल को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ,विधायक विजयपाल आढती, जिलाध्यक्ष उमेश राणा एडवोकेट व नगर पालिका के सभासद गणों ,पालिका के अधिकारीयो कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। चेयरमेन दानिश ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही यह कार्य हो पाया अगर पूर्व की सरकारे होती तो यह कार्य नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा बसपा की सरकारों ने तो सिर्फ मुस्लिमो के नाम पर राजनीति की। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास पर कार्य हो रहा है और आज इसका जीता जागता उदाहरण है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्मृति में उनके नाम पर रोड का नामांकन पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे पहले हापुड़ मे हुआ।इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी,नगर अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, जिला संयोजक अमित त्यागी,डॉ दिलशाद अली, अकरम अब्बासी आसिफ मेवाती राशिद अली ,मौ अहमद, महामंत्री वाजिद चौधरी, उपाध्यक्ष सलमान अठसैनी, आदि उपस्थित थे।
6 Comments