News
यूपी बैंक कर्मचारी संघ, हापुड़ जिला कमेटी घोषित,मनोज अध्यक्ष,आर. के. माहेश्वरी सचिव चुनें गए
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी बैंक कर्मचारी संघ, हापुड़ जिला शाखा के चुनाव सिटी प्लाजा होटल में संपन्न हुआ ।
चुनाव में कॉमरेड मनोज भारद्वाज अध्यक्ष , राजवीर – वाइस प्रेसिडेंट , आर के माहेश्वरी सचिव , सुशील शर्मा संयुक्त सचिव , सुनील के.आर. आयोजन सचिव , आर एस गुप्ता, सहायक सचिव सीबीडब्ल्यूईयू , एम के पांडे, सहायक सचिव , हरविंदर सहायक सचिव , सुंदर सचिव , मनीष भारद्वाज सहायक सचिव आईबीईयू ,दीपक संघ बीएसए , ट्रेजर सुधांशु गुप्ता बॉब, ऑडिटर सतीश सैनी चुनें गए।
पूर्व सचिव एल आर गुप्ता ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बंधाईयां देते हुए यूनियन को ओर मजबूत करनें की अपील की।
4 Comments