यूपी-बिहार में आज भी बारिश, जानें आज और कल के मौसम का हाल

यूपी, बिहार, उत्तराखंड में मॉनसून मेहरबान है। बारिश लगातार रुक-रुककर हो रही है। बिहार में जहां बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, वहीं करीब पांच दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मॉनसून उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हो गया है। उत्तरखंड के भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो मॉनसून गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मगर दिल्ली में इस सप्ताह आने की कोई उम्मीद नहीं है। आज भी बिहार के कई जिलों और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में हवाओं की रफ्तार भी तेज है।

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून करीब पांच दिन के अंतराल के बाद एक फिर उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हो गया है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि शुक्रवार को मॉनसून ने लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश दी है। पश्चिमी यूपी में मानसून मेरठ तक पहुंच गया है। बाकी पश्चिमी जिलों में भी जल्द ही मॉनसून पहुंच जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार 19 जून को पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी समाचार मिले हैं।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version