News
यूपीएससी चयनित आशना चौधरी को किया सम्मानित
हापुड़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर अजीत सिंह ज (एसएसवी डिग्री कॉलेज हापुड़) की बिटिया आशना चौधरी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 116 स्थान प्राप्त कर हापुड़ जनपद को गौरवान्वित करने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ द्वारा बिटिया आशना चौधरी और डॉक्टर साहब को बधाई दी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी और धर्मवीर त्यागी( शिक्षक) के द्वारा बिटिया आशना चौधरी को श्री श्रीमद् ए .सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद जी( इस्कॉन) द्वारा लिखित भागवत गीता की किताब देकर सम्मानित किया।
5 Comments