युवा वैज्ञानिक नदीम सैफी ने अमेरिका की कैलिफोर्निया से जीता अवार्ड
हापुड़।
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फील्ड में अपनी प्रतिभा से फिर एक बार अमेरिका से अवार्ड जीता है नदीम ने अपने
आइडिया को लेकर प्रती भाग लिया था जिसमे नदीम ने जैक लेस चार्जर पर अपने आईडीए के साथ विचार रखे थे की जेक लेस चार्जर हमारे शरीर को बीमारियो से घेर रहा है पर हमे लगता हैं की हमरा काम आसान हो रहा लेकिन
हमको बीमारियो का रिजल्ट मील रहा जिससे अनेको बीमारियो को हम ख़ुद दावत दे रहे है जिससे दिन प्रति दिन बीमार इंसान की संख्या बढ़ रही है जिससे हर इंसान को फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है जिसमें नदीम के आइडिया को स्थान मिला है आपको बताते चले युवा वैज्ञानिक मौ नदीम हापुड जिले के ग्राम नली हुसैनपुर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्तिथि रहने वाले हैं युवा वैज्ञानिक नदीम ने एक सामान्य परिवार से उड़ान भरकर गांव जिला राज्य देश का नाम रोशन किया है गांव में खुशी का माहौल है परिवार भी खुश हैं और बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है नदीम ने अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंत राष्ट्रीय स्तर किया है जो निम्न हैं बाल वैज्ञानिक उ प्र, युवा वैज्ञानिक, एपीजे कलाम अवॉर्ड्स (अमेरिका ), राष्ट्रीय नवचारी, इंडियन आइकन अवार्ड आदि
6 Comments