युवा भाकियू नेता ने लखीमपुर जाकर मृत किसानों को श्रद्धाजंलि दी,प्रियंका, राहुल, जंयत ,राकेश सहित बड़े नेता हुए शामिल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धालंजली सभा में हापुड़ के युवा भाकियू नेता एकलव्य ने साथियों सहित वहां पहुंचकर श्रद्धालंजली अर्पित की।
इस मौकें पर किसानों को श्रद्धांजली अर्पित करने तिकुनिया लखीमपुर खीरी पहुँची प्रियंका गाँधी वाड्रा , जयंत चौधरी , दीपेन्द्र हूडा , मनजीत सिंह सिरसा सभी नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने परिवार से मुलाक़ात कर उनका दुःख साँझा किया और शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजली अर्पित की।
इसी दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने पंडाल की ज़िम्मेदारी दी जिसमें हापुड़ से पहुँचे एकलव्य सिंह सहारा, युवा भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, दिनेश त्यागी, शगुन सिंह, विशाल निर्वाण, राहुल चौधरी, राहुल नरवाल, भगत राम चौधरी आदि. बड़े नेता मौजूद थे।
10 Comments