News
युवाईडीएस क्रिकेट अकादमी ने उमेश मोदी क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से मात दी ,लेग स्पिनर समर्थ साहनी को मैन ऑफ़ दी मैच का मिला सम्मान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दयावती मोदी स्कूल, मोदीनगर के क्रिकेट ग्राउंड पर हुए क्रिकेट मैच में यूवाईडीएस क्रिकेट अकादमी, हापुड़ ने उमेश मोदी क्रिकेट अकादमी, मोदीनगर को सात विकेट से मैच हराया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उमेश मोदी क्रिकेट अकादमी की टीम 23.4 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, हर्षित ने 28 रन का योगदान दिया । यूवाईडीएस क्रिकेट अकादमी हापुड़ के समर्थ साहनी ने 6 विकेट, यजुर तेवतिया ने 2 विकेट लिये । यूवाईडीएस अकादमी ने मात्र 17 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया, जिसमें अथर्व शर्मा व फ़ैज़ा नाबाद रहें । शानदार व घातक गेंदबाजी के लिये लेग स्पिनर समर्थ साहनी को मैन ऑफ़ दी मैच का सम्मान दिया गया ।
6 Comments