युवती ने लगाया अपहरण कर गैंगरेप का आरोप,कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने गांव के चार लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि सात माह पूर्व उससे गांव निवासी आस मोहम्मद ने निकाह करने की बात कहीं। जिसके बाद वह उसको शादी का झांसा देकर अपने साथी इमरान, गुलजार, नौशाद कार से अपहरण कर ले गए। अपहरण करने के बाद आरोपितों ने उसको बंधक बनाकर गैंगरेप किया, जबकि विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसका फर्जी निकाहनामा भी कर तैयार करा लिया। जैसे तैसे कर वह आरोपितों के चुंगल से छूटकर घर पहुंची और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वह न्यायालय की शरण में पहुंच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
. थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
6 Comments