युवती को झांसा देकर किया युवती से किया रेप व मारपीट, एफआईआर दर्ज

युवती को झांसा देकर किया युवती से किया रेप व मारपीट, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि वह एक दिन पूर्व कॉलेज में अंक प्रमाण पत्र लेने आई थीं। कॉलेज के बाहर उन्हें गांव श्यामपुर निवासी प्रणव मिला था। आरोप है कि आरोपी युवक दो वर्ष से शादी का झूठा झांसा देकर अपने दोस्तों के घर ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया था। आरोप है कि आरोपी जबरदस्ती अपने दोस्तों के घर चलने का उनपर दबाव बनाने लगा था,जिसका विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।