News
युवती के साथ छेड़खानी व जबरन बाईक पर बैठानें का विरोध करनें पर मनचलें ने दी एसिड़ अटैक की धमकी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
बाजार जा रही एक युवती को बाईक सवार मनचलें ने सरेराह अश्लील हरकतें और हाथ पकड़ बाईक पर बैठानें का प्रयास किया। युवती द्वारा विरोध करनें पर मनचलें ने एसिड़ अटैक की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी एक युवती बाजार जा रही थी, आरोप हैं कि रास्तें में बाईकसवार मनचलें भोजपुर निवासी शारूख अपने दोस्त के साथ आया और युवती से छेड़खानी करनें लगा तथा युवती का हाथ पकड़ जबरन बाईक पर बैठानें की कोशिश की।
पीड़ित युवती ने बताया कि उसके द्वारा विरोध करनें पर आरोपी ने उस पर एसिड़ अटैक की धमकी दी हैं।
6 Comments