हापुड़।
नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने एक महिला पांच लोगों पर घर से मारपीट कर डालर, हजारों की नगदी और जेवर चोरी कर ले जाने का अारोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर के राज नगर कालोनी निवासी मोनू ने बताया कि 10 अक्टूबर को वह घर पर मौजूद था। तभी जनपद बुलंदशहर के नरसैना के गांव पाली आनंदगढी निवासी बुलबुल, पुष्पेंद्र, कपिल, जहांगीराबाद निवासी लक्ष्मी, गांव ढोलपुर थाना बहादुरगढ़ निवासी अरविंद उसके घर आए और उसके साथ मारपीट करते हुए घर में रखे डालर व 25 हजार की नगदी, सोना व चांदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पीड़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण में पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने संबंधित आरोपिताें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।