युवक पर फायरिंग के मामले में 25-25 हजार रुपए के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल , तमंचा, ब्रेज़ा गाड़ी बरामद

युवक पर फायरिंग के मामले में 25-25 हजार रुपए के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल , तमंचा, ब्रेज़ा गाड़ी बरामद

हापुड़।

थाना देहात क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 25-25 हजार के दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पूर्व में भी पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेजा था। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल , तमंचा, ब्रेज़ा गाड़ी बरामद की है।

हापुड़ के श्यामपुर गांव निवासी सैंसरपाल ने बताया था कि 11 अक्टूबर 2024 को उसके घर पर दुर्गा पूजन चल रहा था। इसमें उसके रिश्तेदार और परिचित भी शामिल हुए थे, दोपहर के समय दो बाइकों पर सवार गांव के ही गुल्लु, सुशांत, शुभम, जयविंद, विनोद हथियारों से लैस होकर आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित द्वारा पूर्व में कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में फैसला करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसके बेटे के कूल्हे और जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको लेकर पुलिस नें मामले में छानबीन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था वही दो आरोपी लबे समय से फरार चल रहें थें। जिनकी गिरफ्तारी के लिए हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिन्हे आज पुलिस नें गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में फरार चल रहे 25- 25 हजार के दो आरोपियों हापुड़ निवासी गुल्लू उर्फ शिवांशु शर्मा व सुशांत उर्फ विक्की उर्फ कबूतर को
चौकी क्षेत्र ततारपुर से गिरफ्तार कर पिस्टल , तमंचा तथा एक ब्रेज़ा गाड़ी को बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

Exit mobile version