News
युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में मिला, हत्या का आरोप

, हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव से छिजारसी में 25 वर्षीय व्यक्ति का शव घर के ही बाथरूम में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छिजारसी गांव का 25 वर्षीय गुड्डू देर रात्रि घर आया और सो गया। सुबह के समय जाग होने पर परिजनों ने को उसका शव बाथरूम में मिला। इसके बाद घर में हंगामा हो गया। परिजनों ने उसके साथियों पर मारपीट व हत्या का आरोप लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। , तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी